“मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे धाम में ठंड ने दस्तक दे दी है।”मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के कई जिलों में 6 ओर 7 अक्टूबर को बारिश के साथ उचांई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई थी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि आज दोपहर 1:30 बजे से केदारनाथ धाम और आसपास की पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। यात्रियों ने बर्फबारी का आनंद लिया, लेकिन ठंड बढ़ने से हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रभावित हुईं। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान गर्म कपड़े और आवश्यक सामान साथ लेकर आएं।”

