पेपर लीक प्रकरण को लेकर युवाओं का विरोध छठे दिन भी थमा नहीं। देहरादून सहित कई जिलों में प्रदर्शन और उग्र हुआ। प्रदर्शनकारियों ने परीक्षा रद्द करने और जांच सीबीआई को सौंपने की मांग दोहराई। इस बीच, पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी युवाओं का समर्थन किया और कहा कि मुख्यमंत्री को स्पष्ट आश्वासन देना चाहिए कि जांच सीबीआई से कराई जाएगी।
रविवार को यूकेएसएसएससी की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से युवा लगातार आंदोलन कर रहे हैं। धामी सरकार ने मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की देखरेख में एसआईटी से करानी शुरू की है, लेकिन प्रदर्शनकारी सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी बीच हरिद्वार सांसद व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेरोजगार युवाओं का समर्थन करते हुए सीबीआई जांच की मांग उठाई है।

