उत्तराखंड मे भारी बारिश और आपदा की चुनौती के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले प्रभावित क्षेत्रों तक पहुँचे। कठिन हालात और लगातार हो रही बारिश के बीच मुख्यमंत्री ट्रैक्टर से हरिद्वार के लक्सर विधानसभा के गंदासपुर ग्रामीण इलाकों में पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया।

इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में पूरी मजबूती से जनता के साथ खड़ी है और राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी।मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ करने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक त्वरित सहायता पहुँचाने और किसी भी समस्या का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

