बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है… जहाँ मुर्गे के मांस में जिंदा कीड़े निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ताज़ा मांस में कीड़े रेंग रहे हैं। स्थानीय निवासी का दावा है कि ये मांस नगर की ही एक दुकान से खरीदा गया था।

वीडियो सामने आने के बाद नगर में अफरा-तफरी मच गई है और लोग मांस खरीदने से कतरा रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में बिलासपुर क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी… जिसके बाद कुछ दिनों तक जिले में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई गई थी। अब फिर से ऐसे वीडियो ने उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ा दी है। वहीं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की अमल में लाई जाएगी।

