पौड़ी में धारा रोड पर कंडोलिया मंदिर के समीप प्रशासन ने आज मंगलवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान स्थानीय गांव की महिलाओं का भी प्रशासन को विरोध झेलना पड़ा। यहां पर अतिक्रमण की जद में आने वाली तीन अस्थाई दुकानों को हटाया गया।
संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी के नेतृत्व में राजस्व पुलिस, नगर पालिका तथा जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा शहर में सड़कों के किनारे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज पुलिस बल के साथ यहां से अतिक्रमण को हटाया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट जोशी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके क्रम में धारा रोड पर अस्थाई तीन दुकानों को हटाया गया है। बताया कि पालिका तथा प्रशासन की ओर से हटाए गए व्यापारियों की अन्यत्र पुनर्स्थापना को लेकर भी विचार चल रहा है।

