पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने का प्लान बना रहे पर्यटकों को अब चारधाम यात्रा की तर्ज पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नई व्यवस्था 1 अगस्त से लागू हो चुकी है और फिलहाल इसका दायरा उत्तराखंड से बाहर के पर्यटकों पर लागू होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पहल को सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिहाज से अहम बताते हुए कहा है कि इससे मसूरी में आने वालों की सटीक संख्या सरकार के पास होगी, जिससे व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सकेगा, और पर्यटकों की वास्तविक संख्या का आंकड़ा हमारे पास रहेगा, जिससे भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और सुविधाओं का वितरण बेहतर हो पाएगा। ये कदम पर्यावरण संरक्षण और संतुलन के लिए भी आवश्यक है।”