हरिद्वार के मनसा देवी भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में हैं। सीएम ने हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित को निर्देश दिए हैं कि सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण की मुकम्मल व्यवस्था की जाए और अतिक्रमण को पूरी तरह हटाया जाए। इन्हीं निर्देशों के तहत डीएम मयूर दीक्षित ने हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है। । बैठक में खासतौर पर रुड़की एसडीएम को पिरान कलियर में होने वाले आगामी मेले को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पिरान कलियर, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, वहां जल्द लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन अब कोई चूक नहीं करना चाहता। साफ है कि मनसा देवी हादसे के बाद सरकार धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर हो गई है।
मनसा देवी हादसे के बाद सीएम धामी एक्शन मोड पर,कलियर मेले पर प्रशासन की कड़ी नजर।
