उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रातः भ्रमण के दौरान ITBP के जवानों और स्थानीय नागरिकों के साथ चाय की चुस्कियों का आनंद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता की कुशलक्षेम जानी और उनसे अनौपचारिक बातचीत की।मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रतिक्रिया भी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति तक विकास और सुविधाएं पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री धामी ने ITBP जवानों की सीमा सुरक्षा में भूमिका की सराहना की और उनके साहस, समर्पण एवं राष्ट्र सेवा की भावना को सलाम किया।स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में कनेक्टिविटी, पर्यटन और स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने की मांग भी रखी।सरकार की ओर से लगातार यह प्रयास जारी है कि सीमांत इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों और पलायन पर रोक लगाई जा सके।

