मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में सरयू नदी तट पर चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों से प्रगति जानी और सभी परियोजनाएँ समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस के साथ ही सीएम धामी ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करने के साथ ही योजनाओं का फीडबैक लिया।

इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम पहुँचे सीएम धामी
मुख्यमंत्री इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम पहुँचे, खिलाड़ियों संग खेलकर उत्साह बढ़ाया और कहा सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अवसंरचना विकसित कर खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देगी।

मुख्यमंत्री इसके बाद बागनाथ मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और अपने विचार साझा किए। सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह दिवस वीर सैनिकों की अदम्य वीरता तथा बलिदान को स्मरण करने का अवसर है। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण विभाग ने उन्हें टोकन फ्लैग और लैपल पिन लगाया। इस दौरान जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें विधायक पार्वती दास, सुरेश गडिया, शिव सिंह बिष्ट, भूपेश उपाध्याय भी शामिल थे।

