चंपावत जिले के सबसे बड़े लोहाघाट महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का परचम लहराया है। एबीवीपी के सभी प्रत्याशियों ने सभी पदों पर शानदार जीत दर्ज की है। छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के शशांक वर्मा ने एनएसयूआई के राहुल को पराजित कर शानदार जीत हासिल कर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का परचम लहराया।
जीत की खुशी में एबीपी छात्र नेताओं को महाविद्यालय के छात्रों ने मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी व रंग गुलाल उड़ाकर जीत का शानदार जश्न मनाया तथा सभी विजेता पदाधिकारियो को जीत की शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता के द्वारा सभी विजेता पदाधिकारी को पद को गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए शुभकामनाएं दी। कहा उन्हें पूरी आशा है
नवनिर्वाचित छात्र संघ हमेशा महाविद्यालय व छात्र हितों में कार्य करेगा। शपथ ग्रहण के बाद छात्रों ने सभी विजेता प्रतिभागियों के साथ लोहाघाट नगर में शानदार विजय जुलूस निकाला। शुरू से ही एबीवीपी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए थे चुनाव परिणाम आने से पहले ही एबीवीपी के छात्रों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया।

