मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून स्थित मां डाट काली मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि और जनता की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने मां काली के चरणों में पुष्प अर्पित कर प्रदेश की उन्नति और शांति की प्रार्थना की।

इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से भी बातचीत कर मंदिर सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मां काली की कृपा से उत्तराखंड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और देवभूमि की धार्मिक आस्था ही इसकी असली पहचान है।

