भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को देवाल विकासखण्ड के आपदाग्रस्त मोपाटा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया इसके बाद राज्यसभा सांसद भट्ट कुलसारी हैलीपेड पर उतरे और चपेडो पहुंचे यहां उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया वहीं स्थानीय आपदप्रभावितो से भी मुलाकात की इस दौरान उनके साथ थराली विधायक भूपालराम टम्टा भी मौजूद रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने थराली तहसील सभागार में दैवीय आपदा में राहत कार्यो की विभागवार अधिकारियों से जानकारी ली ।
वहीं आपदा से बंद पड़ी सड़को को खुलवाने ,आपदा से आवासीय मकानों ,दुकानों को हुए नुकसान के लिए क्षति का आंकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा वितरण करने ,और आपदाग्रस्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पेयजल आपूर्ति दुरस्त करने के साथ ही दूरस्थ गांवों में रसद आपूर्ति उपलब्ध कराए जाने के निर्देश सम्बंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए।

