दिल्ली विस्फोट के बाद मेरठ में हाई अलर्ट,पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज किया, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता तैनात

राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के बाद मेरठ जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस घटना मे अब तक 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं यह विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक हुआ, जिससे आसपास की कई गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। प्रारंभिक जांच में ज्वलनशील पदार्थ या संभावित आईईडी विस्फोट की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं

दिल्ली से महज 70 किलोमीटर दूर स्थित मेरठ जिले में भी सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एसएसपी, डीआईजी,एडीजी और तमाम अधिकारी सड़कों पर तैनात दिखाई दे रहे हैं। तमाम थाना क्षेत्र में सड़कों पर पुलिस चेकिंग करते दिखाई दे रही है संदिग्ध वाहनों की चेकिंग लगातार पुलिस के द्वारा की जा रही है
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस की कड़ी निगरानी जारी। भीड़भाड़ वाले बाजारों में भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें संदिग्ध वाहनों, बैग और पैकेटों की बारीकी से तलाशी ले रही हैं। रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर भी सघन चेकिंग का दौर चल रहा है, जहां यात्रियों के सामान की जांच के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *