हरिद्वार : दिल्ली धमाके के बाद हरिद्वार में हाई अलर्ट, पुलिस ने शुरू किया सघन चेकिंग अभियान।
दिल्ली के लाल किले के गेट नंबर एक के पास धमाके की घटना के बाद हरिद्वार में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
धर्मनगरी के प्रमुख स्थलों हर की पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल और गेस्ट हाउसों पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है।
नगर कोतवाली, ज्वालापुर कोतवाली, रानीपुर कोतवाली और सिडकुल थाना क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस ने कर कर रही चेकिंग ।
संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी से भी बारीकी से नजर रखी जा रही है
हरिद्वार पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

