द्वाराहाट विधानसभा के चौखुटिया विकासखंड में पिछले 35 दिनों से चल रहे आपरेशन स्वास्थ्य में आमरण अनशन आज 36 वे दिन भी जारी रहा आंदोलन के मुख्य स्तंभ पूर्व फौजी भुवन कथायत आज देहरादून मुख्य मंत्री से पैदल यात्रा करने के बाद हुई मुलाकात से वापस आकर जनता से रूबरू हुवे।भुवन कथायत बोलने से पहले फफक फफक कर रोते नजर आए।भुवन ने कहा कि हम 300किमी पैदल चलकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री ने हमारा स्वागत पुलिस की बर्बरता पूर्ण व्यवहार के साथ किया। और मात्र चार मिनट हमसे बात की।हमारी महिला पैदल आंदोलनकारियों के साथ गलत व्यवहार किया गया।अब हमें अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने के लिए चाहे जो करना पड़े चाहे पैदल केंद्र सरकार तक जाना पड़े हम जायेंगे।पर मुख्यमंत्री के इस रवैए से हम दुखी हैं हम मुख्यमंत्री का इस्तीफा चाहते हैं। और साथ ही भुवन ने तीन नाम नारायण सिंह रौतेला,नगर पंचायत अध्यक्ष चौखुटिया, और भाजपा नेता अनिल साही का नाम लेकर कहा कि ये तीनों या आमरण अनशन पर बैठें या फिर सार्वजनिक रूप से आंदोलन स्थल पर माफी मांगें।इनके द्वारा हमारे आंदोलन के लिए गलत बोल गया।जो भी हो जनता पूरे चौखुटिया विकासखंड की भुवन के साथ खड़ी नजर आई।इससे पहले सभी आंदोलनकारियों का स्वागत किया गया।
ऑपरेशन स्वास्थ्य चौखुटिया का आंदोलन जारी,मुख्यमंत्री दें इस्तीफे।
Screenshot

