मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीमांत विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में भाग लिया एवं पूरे विधि विधान से नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। वहीं मुख्यमंत्री धामी डिजिटल रूप से दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में भी जुड़े रहे। ज्ञात हो कि नई शिक्षा नीति की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष में दिल्ली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हैं। इस कार्यक्रम के तहत देश भर में नवनिर्मित 22 केंद्रीय विद्यालयों को राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया जा रहा है। इस दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में नवनिर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में उपस्थित रहकर इस भव्य कार्यक्रम में शिरकत करी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में कई नए नवाचार किए जा रहे हैं जिससे प्रदेश में गुणवत्ता परक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इस सीमांत क्षेत्र में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के माध्यम से क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभरने का अवसर प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य की सरकार शिक्षा नीति को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा उनका गृह क्षेत्र है जब वह छात्र जीवन में थे तो उनका सपना हुआ करता था कि वह भी इस प्रकार के विद्यालयों में शिक्षा पा सकें आज उन्हें बहुत खुशी है कि क्षेत्र के बच्चे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *