उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने आपदा को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज भी आपदा से जूझ रहा है और सरकारी आंकड़े ही बता रहे हैं कि पच्चीस करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। बावजूद इसके डबल इंजन की सरकार केवल सत्ता पर काबिज होने तक सीमित है और केंद्र को भी मुख्यमंत्री की बातों पर भरोसा नहीं है।
प्रतिमा सिंह ने सवाल उठाया कि अगर मुख्यमंत्री ने पांच हजार करोड़ रुपये का पैकेज केंद्र से मांगा है, तो उस पर भरोसा क्यों नहीं किया गया और क्यों बार-बार केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन करने प्रदेश भेजी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश आपदाग्रस्त स्थिति में है और इसे घोषित कर तुरंत राहत पैकेज दिया जाना चाहिए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा को उत्तराखंड की याद केवल चुनाव के समय आती है, आपदा के समय प्रधानमंत्री तक ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई।

