उत्तराखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम धन धान्य कृषि योजना के शुभारंभ पर आज लकसर विकास खंड कार्यालय के सभागार में किसान की गोष्ठी हुई , जिसमें लक्सर क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। पीएम धन धान्य कृषि योजना को लेकर सभी किसानों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य को लाइव सुना,

भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता सतपाल राणा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना से देश के तमाम किसानों को लाभ मिलेगा, साथ हो पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत किसानों की आय बढ़ाने से लेकर कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी पर जोर दिया जाएगा।
इसके अलावा देश का किसान मधुमक्खी के उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं हो पाया है। ऐसे में जहां मधुमक्खी का उत्पादन कम है, वहां उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को सरकार की ओर से कई तरह की योजनाओं का फायदा मिलने वाला है।

