क्या बोले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
उत्तराखंड की कैबिनेट बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र 19 अगस्त से प्रारंभ होगा और यह गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। बैठक में अनेक विषयों पर गंभीर चर्चा की गई। मंत्री ने बताया कि कई अहम विधेयक इस सत्र में पटल पर रखे जाएंगे और उन पर पटल पर ही विस्तृत चर्चा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि गैरसैंण में सत्र का आयोजन राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों की भावनाओं और अपेक्षाओं से जुड़ा है, जिससे वहां विकास से संबंधित मुद्दों पर गहन विमर्श हो सकेगा। इस बैठक में सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्तावों और नीतियों पर भी विचार हुआ, ताकि राज्यहित में आगे की दिशा तय की जा सके।

