उत्तराखंड: ऋषिकेश में बारिश का कहर, तीर्थनगरी में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। तीर्थनगरी में रविवार शाम से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रविवार देर शाम से हो रही मूसलादार बारिश ने ऋषिकेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। आंतरिक सड़कों से लेकर मुख्य सड़कें तालाब सी नजर आईं। वहीं लगातार तीन से चार घंटे तक हुई बारिश के कारण चंद्रभागा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया।हरिद्वार राजमार्ग, देहरादून रोड़, रेलवे रोड, घाट रोड़, दून तिराहा, तिलक रोड़, पुरानी चुंगी आदि सड़कें जलमग्न हो गईं। नालों में पानी के साथ बहकर आई गंदगी भी सड़क पर आ गई। मुनि की रेती, चौदहबीघा, ढालवाला, रायवाला, श्यामपुर, आईडीपीएल, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम और तपोवन क्षेत्र में भी सड़कें तालाब बन गई। नाले चोक होने से मुख्य बाजार में कई दुकानों में पानी भर गया। दुकान स्वामियों ने अपना सामान समेटकर पानी को निकालने की कोशिश की। दोपहर से लेकर रात तक हुई बारिश के कारण आवाजाही में भी परेशानी हुई।

वहीं, अभी तक किसी भी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है। मौसम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है। उधर मौसम विभाग की मानें तो गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *