मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल पहुंचकर जाना लोगों का हाल आपदा प्रभावित लोगों से भी की मुलाकात सरकार द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान से नाराज़ दिखे आपदा प्रभावित लोगों के परिजन लोगों का कहना है धराली में लापरवाही बरत रही है सरकार वहीं सचिव आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि 274 लोगों को गंगोत्री एवं अन्य क्षेत्रों से रेस्क्यू कर मातली लाया गया है

अगर हम बात करेंगे इस वक्त की तो इस वक्त जो है धारली के जो परिजन है जो यहां उत्तरकाशी जिले में रहते हैं वह सभी परेशान नजर आ रहे हैं सबका कहना है कि अभी तक धारा लेकर कोई व्यक्ति यहां पर नहीं पहुंचा जिससे हमें जानकारी नहीं मिल पा रही है कि कौन जिंदा है या कोई मर गया है उन्होंने गुहार लगाई है कि किसी भी हर हालत में जो है धरालय के किसी भी व्यक्ति को यहां पर पहुंचने का कष्ट करें ताकि जो है हमें यह पता लगेगा कि हमारे परिजन कैसे हैं सबके रो-रो के बुरे हाल हैं

